
धमतरी जिला कलेक्टर सभा कक्ष में निवर्तमान कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी को जिले की ओर से विदाई दी गई
धमतरी | यह भावूक पल था।जिले की समस्त विभाग की ओर से अपने संस्मरण में उनके द्वारा की गई अनूठे नेतृत्व, उम्दा कार्य शैली, अदम्य साहस , कार्य के प्रति समर्पण प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का सभी विभागों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उनके द्वारा किए गए कार्य को याद किया एवं प्रतिनियुक्ति में दिल्ली पद स्थापना पर शुभकामनाएं बधाई दी ।मैडम सुश्री नम्रता गांधी ने भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से सब का नाम सहित उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा धन्यवाद और आभार व्यक्त किया उन्होंने अपने कार्यालय के संतरी का भी आभार माना। उन्होंने कहा कि धमतरी की पूरी टीम बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई है जिसके कारण से पूरे जिले में बहुत अच्छा कार्य हो पाया।इस अवसर पर धमतरी जिले के नए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय एवं जिले के विभिन्न विभागों के समस्त जिला अधिकारी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी की टीम जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार की अगुवाई में विदाई समारोह में शामिल हुआ एवं कलेक्टर मैडम को पुष्प गुच्छ से विदाई सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें धन्यवाद आभार एवं नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर सहित प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती सविता छाटा, जिला सचिव बलराम तारम, जिला महासचिव डॉक्टर आशीष नायक, कैलाश प्रसाद साहू,आकाश गिरी गोस्वामी राहुल नेताम, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम, देवेन्द्र भारद्वाज,मैडम तुनेश्वरी साहु,धमतरी ब्लॉक सचिव हरीश कुमार साहू,दीपेन्द्र कुमार साहू, उमेश कुमार साहू, आदि शामिल हुए।