धमतरी। ग्राम तरसींवा के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का शटर तोड़कर चोरी की कोशिश की गई।वहां लगे कैमरा में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।ग्राम तरसीवां में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकका शाखा संचालित है। इस बैंक के मुख्य द्वार में लोहे का शटर लगा हुआ है। जिसे अज्ञात चोर द्वारा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। बैंक के भीतर घुसकर लाकर खोलकर रूपये चोरी करने की कोशिश की गई।
चूंकि लाकर मजबूत लोहे का था इसलिए चोर लाकर तोड़ नहीं पाया। बैंक के भीतर सीसी टीवी कैमरे में एक व्यक्ति घूमते हुए नजर आया। शटर टूटने की जानकारी मिलने पर बैंक कर्मियों ने अर्जुनी थाना को सूचना दी। सूचना के आधार पर टीआई गगन वाजपेयी मौके में पहुंचकर सीसी टीवी देखा जिसमें एक व्यक्ति का चेहरा कैद हुआ है।टीआई गगन वाजपेयी ने बताया कि चोर बैंक के भीतर इधर उधर घूमते हुए सीसी टीवी कैमरे में दिख रहा है। बैंक से कोई रूपये आदि की चोरी नहीं हुई है। तरसीयां बैंक के शटर का ताला टूटने के बाद क्षेत्र में खलबली मची हुई है। बैंक में जिस व्यक्ति का चेहरा कैद हुआ है। उसे पहचानने की कोशिश की जा रही है।