छत्तीसगढ़ युगो युगो तक अटल जी का ऋणी रहेगा – रँजना साहू

496

भारतमाता के कैनवास पर छत्तीसगढ़ को स्व. अटलजी ने उकेरा, तो रंग भरे डॉ रमन सिंह – रँजना साहू

धमतरी – राज्य निर्माण की पूर्व संध्या पर स्थानीय हृदय स्थल मकई चौक में छत्तीसगढ़ महतारी तथा स्वर्गीय अटल जी को याद करते हुए विधायक रँजना साहू ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वास्तव में छत्तीसगढ़ के निर्माता तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ के करोड़ों जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए पृथक छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। दूसरे शब्दों में भारत माता के कैनवास पर छत्तीसगढ़ के मानचित्र को यदि स्वर्गीय अटल जी ने उकेरा तो 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस संवेदनशील हाथ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में बागडोर दी थी वही रमन सिंह जी ने इस चित्र पर विकास शिल्पी के रूप में रंग भरने का कार्य किया, विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि विकास की अपार संभावनाएं लिया छत्तीसगढ़ युगो युगो तक अटल जी का ऋणी रहेगा। वही इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दुजा , मंडल अध्यक्ष विजय साहू, निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा ने धैर्य व शांति को ही निर्माण का हथियार बताए, जिसका जीता जागता उदाहरण हमारा छत्तीसगढ़ है, यहां की सभी जनता आपसी प्रेम, भाईचारा तथा शांति को अपने में आत्मसात करते हुए छत्तीसगढ़ की महतारी के प्रति सेवा करने के लिए प्रतिबद्धता की याद दिलाना छत्तीसगढ़ निर्माण दिवस की सच्ची सार्थकता है।


वही छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए आस्था व श्रद्धा प्रगट करने वालों मे नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ,भूपेश शाह ,रुद्री सरपंच अनिता यादव , भरत सोनी ,सरिता यादव ,दिलीप पटेल, डीपेंद्र साहू, विजय मोटवानी, अशोक उदासी, कुलेश सोनी, विजय ठाकुर, अभिषेक शर्मा, अमित साहू, कोमल सार्वा ,आशीष शर्मा , देवा निषाद, रामु जगबेहड़ा, पिंटू यादव सहित ज्येष्ठश्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।