छत्तीसगढ़ में छाए बादल, तीन दिन बारिश और कोहरे के आसार

64

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग के जिलों में तापमान न्यूनतम करीब सात से आठ डिग्री के आसपास बना हुआ है। इसी बीच अब प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है। आज से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात फेंगल के असर से अब छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस चक्रवात के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और कूलिंग के साथ ठंड बढ़ सकती है।