छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने किया पदभार ग्रहण

559

धमतरी । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के अध्यक्ष पद पर विपिन साहू ने पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर विपिन साहू ने कहा की जिस आशा एवं विश्वास के साथ मुझे प्रतिनिधित्व दिए है उसमे खरा उतरूंगा उन्होंने गृह मंत्री एवं  मुख्यमंत्री को अपनी नियुक्ति के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा की गुणवत्ता पूर्ण दूध पूरे छत्तीसगढ़ में पहुंचने का प्रयास होगा और दूध से बने पूरे प्रोडक्ट गुणवत्ता के साथ मिलेगा।

इस अवसर पर गृह  मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पहले विपिन साहू को बधाई दिया आज पदभार ग्रहण पर कहा कि अच्छी योजना बना के कार्य करे जिससे पूरे प्रदेश को लाभ मिल सके जब काम चुनेती पूर्ण कार्य हो काम करने में मजा आता है हर गौठान में डेयरी बनेगी तो उतना काम बढ़ेगा इससे इस संस्था के माध्यम से बहुत लोगो को रोजगार प्राप्त हो सकेगा इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने भी नए जिम्मेदारी के लिए विपिन साहू को बधाई दी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से  गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, आलोक जाधव ,कविता योगेश बाबर ,लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ,नीलम चंद्राकर , पूर्व विधायक लेखराम साहू सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर , सूर्या राव पवार, राजेश चंद्राकर, अश्वनी साहू मंडी अध्यक्ष दुर्ग, थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, तेलघानी तेल संघ संदीप साहू समाज के अलावा कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता नेता एवं संघ के अधिकारी कर्मचारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे ।