
बीमार बच्ची के इलाज केलिए किया आर्थिक सहयोग।
धमतरी | दिनांक 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के खास दिन पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी एवं शिक्षक समूह के द्वारा सेवा,समर्पण एवं संवेदना की अनूठी मिसाल पेश किया गया। कुमारी तूलिका साहू ग्राम परसतराई जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली में दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। जो सिकलिन एवं पेट में ट्यूमर की गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार ने बताया कि जैसे ही यह बात संगठन एवं शिक्षक साथियों को पता चली तो धमतरी जिले के शिक्षक समूह के द्वारा अभियान चलाकर आर्थिक सहायता राशि का संकलन किया गया। कुमारी तूलिका की माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ओजस्वी नर्सिंग होम धमतरी में बच्ची तूलिका का इलाज चल रहा है 8 मार्च विश्व महिला दिवस के दिन उनका ऑपरेशन होना था ।ऑपरेशन के पहले उनकी मदद हेतू ग्रुपो में सहयोग के लिए आह्वान किया गया जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षक साथियो एवं समाज के सहृदय दानदाताओं के माध्यम से लगभग 61000 रूपये राशि एकत्रित हुआ उक्त कार्य में टीचर्स एसोशिशन जिला इकाई धमतरी द्वारा गठित नई आशा नई उम्मीद सेवा संस्थान का विशेष योगदान रहा। प्राप्त नगद राशि को प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई की टीम उपस्थित हुई। उनका हाल-चाल जाना तथा ऑपरेशन के पूर्व बच्ची तूलिका का हौसला अफजाई किया । शिक्षकों ने कहा कि आज महिला दिवस है और यह जंग आज तुम जरुर जीतोगी शिक्षकों को अपने साथ पाकर बच्ची के चेहरे में खुशी और आत्मविश्वास का भाव था। परिवार के लोगों ने शिक्षक समूह एवं समाज सेवकों के द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। शिक्षकों की ओर से सहायता राशि प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार , जिला सचिव बलराम तारम, श्रीमती भारती आर्य, जिला महासचिव कैलाश प्रसाद साहू, डॉ आशीष नायक, राहुल नेताम, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम, देवेंद्र भारद्वाज उमेश साहूआदि उपस्थित हुए।