छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज धमतरी राज वार्षिक अधिवेशन युवक-युवती परिचय सम्मेलन

145

धमतरी । आर्दश विवाह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए माननीय पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा
यादव समाज के द्वारा कार्यक्रम स्थल से 1 किलोमीटर पूर्व मुख्य अतिथि का गाजे-बाजे आतिशबाजी एवं राउत नाचा एवं रैली के द्वारा स्वागत किया गया जिसमें सभी समाज जन इंदर चोपड़ा को अपने बीच पाकर झूमते नजर आए।  चोपड़ा ने समाज के आराध्य देव कृष्ण जी का पूजा अर्चना कर समस्त समाज जनों क्षेत्रवासियों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर साथ में सुरेन्द्र चंद्रकार (वरिष्ठ भाजपा नेता), प्रवीन साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव उपस्थित थे कार्यक्रम के आगे उन्होंने उद्बोधन में कहा कि यादव के आराध्य कृष्ण यदा कदा सर्वदा ब्रह्मांड के असली नायक है, इस समाज का इतिहास बहुत पुराना है महाभारत में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है

इस समाज का योगदान हमें एकजुट होकर संगठित हिंदू समाज को अग्रसर होने की प्रेरणा देता है, हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज को सुदृढ़ एवं शिक्षित समाज का निर्माण कराना है जिससे राष्ट्र निर्माण हो। कार्यकर्म के आगे नए वर वधू के आदर्श विवाह के अवसर पर इंदर चोपड़ा ने वधू पक्ष से सम्मीलित हो कर कन्यादान किया।इस कार्यक्रम के अवसर पर धमतरी ग्रामीण क्षेत्र से 11 पाली जोहान सिंह यादव (जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज धमतरी), कोमूराम यादव (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाली), सुरेन्द्र चंद्रकार, नारायन सिंग यादव ( पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज धमतरी)
छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज धमतरी राज संरक्षक शिव प्रसाद यादव, राम सिंह यादव, घुरवाराम यादव, नारायन सिंग यादव, आशा राम, अध्यक्ष बलराम यादव, उपाध्यक्ष मुरली यादव, छबीलाल यादव सचिव गौकरण यादव, सचिव प्रभु लाल यादव, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह यादव, सर कोषाध्यक्ष सोहन लाल यादव, गौकरण यादव, प्रभुलाल यादव, रामलाल यादव, हेमुराम यादव, महेश यादव, कुबेर यादव, गैंडलाल यादव, रामकुकमर यादव, गुलशन यादव, माखन लाल यादव, जोहान यादव, कार्यकारणी सदस्य सत्रुघन यादव, मोतीलाल, पिट्टू, पुरूषोत्तम, नारायन, सुखदेव, उत्तम, सहदेव, शिवप्रसाद, हेमू, पवन, मोहन लाल, अरुण महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वत्सला यादव, उपाध्यक्ष दसरी यादव, सचिव मलती यादव, कोषाध्यक्ष वंदना यादव, संगठन मंत्री वसुंधरा यादव, सदस्य अंबादेवी यादव युवा प्रकोष्ठ खेमसिंग, कोमल, भोलेश्वर पाली प्रमुख माखन लाल यादव, बलराम यादव, मुरली, संतु यादव, गंगूराम, देवधर, माकसूदन, कोमूराम, तिजराम, रामप्रशाद यादव
समस्त समाज उपस्थित थे ।