दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायक पहल

10

दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायक पहल, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने दिव्य गोपालधाम आश्रम का किया निरीक्षण

धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, जिले के दिव्य गोपालधाम स्वावलंबन आश्रम पहुंचे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, और उप संचालक समाज कल्याण डॉ. मनीषा पांडेय भी साथ थे । कलेक्टर ने आश्रम संस्था के कार्यों काअवलोकन किया और दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने ने आश्रम में संचालित विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों और दिव्यांगजनों के लिए तैयार किए गए स्वावलंबन उत्पादों देखा । उन्होंने आश्रम द्वारा बनाए गए उत्पादों को स्थानीय व राज्य स्तर पर प्रोत्साहन देने की बात कही तथा उत्पादों को बाजार से जोड़ने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिव्यांगजनों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि समाज के इस विशेष वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि दिव्य गोपालधाम आश्रम को स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत दिव्यांगजनों को कंप्यूटर शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई, मशरूम उत्पादन, ब्यूटी पार्लर संचालन, पंचकर्म, योग, कुटीर व गृह उद्योग जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रयास से न केवल उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, बल्कि समाज में उनका सम्मान व आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।कलेक्टर ने संस्था को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया।
* संस्था के प्रमुख डॉ. पोषण सिन्हा, दिव्यांग संस्था प्रमुख श्री बसंत बिश्नोई, अध्यक्ष श्रीमती संतोषी बिश्नोई, उद्योग सलाहकार डॉ. संदीप मेश्राम, चिकित्सा प्रमुख डॉ. सौम्या मेश्राम (स्त्री रोग विशेषज्ञ), संस्था संरक्षक श्री घनश्याम साहू, डेरहराम साहू, नीलकंठ कंवर, सुलेखा अली, तोमिन साहू सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।*