छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ हड़ताल में सामिल नही है

253

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ से सम्बद्ध शासन से मान्यता एवम गैर मान्यता प्राप्त 32 कर्मचारी, अधिकारी संगठन के सदस्य
धमतरी | माननीय मुख्यमंत्री जी से 13 अगस्त को मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में महंगाई भत्ता,गृह भाड़ा भत्ता, सहित अन्य सभी मांगों पर चर्चा एवम सहमति के आधार पर जारी आदेश एवम गृह भाड़ा भत्ता के पुनरीक्षण की चल रही प्रक्रिया के कारण आगामी 22 अगस्त से कुछ संगठनों द्वारा की जाने वाली हड़ताल में किसी भी प्रकार से सम्मलित नहीं होंगे क्योंकि माननीय मुख्य मंत्री जी ने हड़ताली संगठनों के कर्मचारी नेताओं को 14 अगस्त को साफ कह दिया दिया था कि हड़ताल से सरकार डरने वाली नही है।

अनिल शुक्ला प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी महासंघ।
मीडिया प्रभारी एम एस भास्कर , जिला संयोजक दीपक शर्मा, कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिला धमतरी