
धमतरी | इन दिनों गांव में छत्तीसगढ़िया खेल का आयोजन जगह- जगह हो रहा है। रुद्री के मिनी स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने रस्सा-कशा प्रतियोगिता में भाग लेकर कर किया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस खेल में सभी वर्गों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसकी शुरुआत ग्रामीण अंचल से हुई, जो अब ब्लाक स्तर पर पहुंच चुका हैं। कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू,शूभम साहू जिला समव्यक राजीव युवा मितान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष बंगानी उपस्थित रहे। ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक व स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ‘छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज रुद्री मिनी स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हुआ। पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को सहेजने में प्रयासरत है। इसीलिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए गांव, नगर, कस्बों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है । खेलों में सभी वर्गो की रुचि बढ़ी इस पारंपरिक खेल में कंचा, भंवरा, कबड्डी, खो खो, लंगडी दौड़, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, पेट्रोल गिरी दौड़, विलस फुगड़ी, गिल्ली डंडा, लंबी कूद जैसे खेल खेले जा रहे हैं। इसमें सभी वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल से होने वाले फायदों के बारे में बताया और अच्छा प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र नाम रोशन करने कहा जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर पर विजय हासिल कर जिला स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने से शुभकामनाएं दिए. जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने खिलाड़ियों को लगातार कड़ी मेहनत करने को कहा एवं उत्साह वर्धन किया इस दौरान सुरेंद्र साहू लक्ष्मेंद्र साहू एडिसनल सी. ई. ओ. जनपद धमतरी, रामचंद्र खरे ए. पी. ओ. मनरेगा, सुशील भास्कर, प्रेम सिन्हा, खिलेश्वर साहू , दीपक ध्रुव, लालचंद दिली, रविशंकर सोनी , व जनपद पंचायत के अधिकारीगण ,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नीलकंठ साहू , होमेश्वर साहू , फिरोज बनपेला , दीपेन्द्र साहू, डोमन यादव , कुंजू साहू , समीर बनपेला, व ग्रामपंचायत के सचिवगण, पी. टी. आई. शिक्षक गण , सभी ग्राम से आए प्रतिभागी खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।