
धमतरी | पंचायत एवं स्वाथ्य मंत्री टी.एस .सिंहदेव को स्थानीय विश्राम गृह में छतीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमतरी इकाई ने मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य मंत्री को कहा गया आपने पत्रकार मित्र की भांति तहसील स्तर के पत्रकारों व मासिक समाचार पत्र के संपादको को अधिमान्यता, पत्रकार सहायता राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, अधिमान्यता नवीनीकरण 1 साल से बढ़ाकर 2 साल (कोरोना महामारी काल में पत्रकारों के इलाज की सुविधा हो या मृतक साथियों के परिवार को सहायता हो) ऐसे ही लंबित पुरानी मांगों को आपने पूरा कर पत्रकार जगत को बड़ी राहत प्रदान की है । जिसके लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से आपको बहुत बहुत धन्यवाद, साथ ही आपसे निवेदन है कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करवाने का कष्ट करें ।

हमारे धमतरी में पत्रकार भवन के लिए जमीन सहित कम से कम 10 लाख रूपये प्रदान करने की महती कृपा करें ।
इस अवसर पर संघ एवं जिले के पत्रकार साथी मौजूद थे संघ की ओर से राजेश रायचुरा,नरेश राखेचा,एम.ए.फहीम,आशीष मिन्नी,प्रेम मगेन्द्र एवं अन्य साथी मौजूद थे |






