छतीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करना है : मोदी

57

धमतरी। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार धमतरी में थे  । प्रधानमंत्री ने अपने लगभग 35  मिनट के भाषण में  कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियो को गिनाया |

प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में क्या कहा उसके मुख्य अंश

धमतरी की माता बिलाईमाता और रुद्रेश्वर महादेव को प्रणाम करते हुए अपने भाषण प्रारम्भ किया |

छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा से हमारा साथ दिया है और आगे भी देगी

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जल्द से खत्म कर दूंगा

मुफ्त राशन योजना  जो आगे 5 साल रहेगी

महासमुंद प्रत्याशी रूप कुमार चौधरी ,कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग और रायपुर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को जिताने की मतदाताओ से अपील की |

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस और विकास साथ-साथ नहीं चल सकते। कांग्रेस जहां-जहां रही है हिंसा और भ्रष्टाचार रहा  है। छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधि पिछले 5 सालों में बढ़ी है।  भाजपा ने नक्सलवाद और भ्रष्टाचार दोनों पर काबू पाया है। उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं । माताओं को वादा करता हूं कि उनके बेटे की रक्षा होगी। नियत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं। उन्होंने कहा कि सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग गरीबों के बारे में क्या जानेंगे। कांग्रेस 60 साल राज किया लेकिन गरीबों का कभी ख्याल नहीं आया। मैंने इनको समझा अभी ।

इस दौरान उन्होंने अपनी केंद्र और छत्तीसगढ़ प्रदेश की योजनाओं का उल्लेख भी किया। मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, मोतीलाल साहू, महासमुंद,कांकेर के भाजपा प्रत्याशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा सहित अन्य नेता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया।