छटवे सोमवार के पावन अवसर पर दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने सहपत्नीक पूजा अर्चना कर किया जलाभिषेक

57

धमतरी । सावन के छटवे सोमवार के पावन अवसर पर दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने सहपत्नीक शांति कॉलोनी चौक स्थित माँ काली मंदिर में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से सभी के सुखी स्वस्थ व खुशहाल होने की कामना की.विपिन साहू ने कहा कि सावन का महीना भगवान शंकर का प्रिय महीना माना जाता है. सावन माह में श्रद्धालु भगवान शंकर का विशेष पूजन अर्चन करते हैं. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है ‘श्रावणे पूजयेत शिवम् अर्थात सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-आराधना और जप-तप करना विशेष रूप से फलदाई होता है. सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. यही नहीं, सावन के महीने में शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा उपासना के लिये भक्तों का तांता लगा रहता है. जबकि भगवान शिव का जलाभिषेक और सावन सोमवार का व्रत भी इसी महीने में रखा जाता है।