चोंखे लाल भागीरथ सोनकर मार्ग का हुआ लोकार्पण

96

सेवा, स्मृति और संकल्प का संगम बना यह मार्ग – महापौर रामू रोहरा ने किया लोकार्पण

धमतरी | नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. भागीरथी सोनकर की स्मृति में निर्मित एप्रोच रोड का लोकार्पण और नामकरण मंगलवार को गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ। नगर के यशस्वी महापौर श्री रामू रोहरा ने इस मार्ग का उद्घाटन कर इसे “चोंखे लाल भागीरथ सोनकर मार्ग” के रूप में जनता को समर्पित किया।

यह मार्ग ठाकुर नर्सिंग होम से रामबाग बाजार को जोड़ता है, और अब यह केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि सेवा, स्मृति और संकल्प का प्रतीक बन गया है।

वैदिक मंत्रोच्चार और परंपराओं के बीच हुआ लोकार्पण

समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक पूजा-पाठ से हुई। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और युवा वर्ग की बड़ी उपस्थिति इस कार्यक्रम को विशेष बना गई। आयोजन के दौरान श्रद्धा और सामाजिक एकता की छवि स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

“यह केवल एक सड़क नहीं, समाजसेवा की जीवित प्रेरणा है” – महापौर रामू रोहरा

समारोह को संबोधित करते हुए महापौर श्री रोहरा ने कहा,

“आज का यह पल मेरे लिए केवल एक लोकार्पण  नहीं, बल्कि समाज के प्रति मेरी ऋणमुक्ति है। स्व. भागीरथी सोनकर जी का जीवन हमें निःस्वार्थ सेवा और मानवता की राह दिखाता है। यह मार्ग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।”

महापौर ने यह भी कहा कि वे अपने पद को सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम मानते हैं और धमतरी के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

जनभावनाओं की हुई अभिव्यक्ति

इस मार्ग के नामकरण की मांग स्थानीय नागरिक वर्षों से कर रहे थे। समाजसेवी सोनकर जी के योगदान को स्थायी पहचान देने की यह पहल जनआस्था का सम्मान बन गई। लोकार्पण के अवसर पर कई वरिष्ठ नागरिकों की आंखों में भावुकता और गौरव की झलक दिखी।

धमतरी के लिए एक नई पहचान

“चोंखे लाल भागीरथ सोनकर मार्ग” अब केवल एक भौतिक संरचना नहीं, बल्कि उस विचारधारा की पहचान है जो समाज के लिए जीने की प्रेरणा देती है। यह मार्ग अब शहर के हृदय की नई धड़कन बन गया है।