Home खेल चैंपियन ट्रॉफी पर राजपुर का कब्जा, सरकड़ा को 8 रन से दी...

चैंपियन ट्रॉफी पर राजपुर का कब्जा, सरकड़ा को 8 रन से दी शिकस्त, स्पर्धा में 40 टीमों ने लिया हिस्सा

मगरलोड। ग्राम भोथीडीह में जय हिंद क्रिकेट क्लब द्वारा शीतकालीन ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समापन बुधवार को हुआ। फाइलन मैच जय मार्या क्रिकेट टीम राजपुर व सरकड़ा (पाण्डुका) क्रिकेट टीम के बीच हुआ। सरकड़ा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 10 ओवर में राजपुर की  टीम आलआउट होकर 93 रन बनाए। विपक्षी टीम को जीत के लिए 94 रन का लक्ष्य दिया का ।

लक्ष्य पीछा करने उतरी  सरकड़ा की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 86 रन ही बना पाई । राजपुर टीम ने 8 रन से विजयी होकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। स्पर्धा में 40 टीमों ने हिस्सा लिया था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति कांति कंवर, मगरलोड जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर रही। अध्यक्षता भोथीडीह सरपंच राधिका सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच सानिया नियाजुद्दीन कुरैशी ,ग्रामीण अध्यक्ष अश्वनी कंवर, लक्ष्मदास चिरयानी पूर्व सरपंच, यवन लाल साहू पूर्व सरपंच, मकरंदसिंग गौर, खोरबाहरा सिन्हा, पीलू राम चक्रधारी, मुरहा पटेल थे।

अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार विजेता टीम राजपुर को 7 हजार रूपये एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम सरकड़ा को 5 हजार रूपये एवं शील्ड प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज सहित खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया।  मौके पर जागेन्द्र साहू, गुमान निषाद, जितेन्द्र पटेल, पंकज सेन, पितांबर धनंजय, घनाराम यादव, पंकज पटेल, लालाराम निषाद, लोमश निषाद, मेला निषाद, होमचन्द सिन्हा, पिताम्बर दीवान, संजय निषाद, टकेश्वर निषाद, देवनारायण कंवर, तरूण कंडरा, गजेन्द्र गायकवाड़, चुम्मन साहू, मुरारी पटेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश निषाद ने किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version