
धमतरी। गंगरेल रोड़ स्थित चिन्हारी में होली महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में उस समय चार चांद लग गया जब नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री रोहरा ने आयोजन समिति को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़े नगरों की तरह धमतरी में होली महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बाहर से आये लोगों को धमतरीवासियों की ओर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कल शांतिपूर्वक होली मनाने एवं प्रशासन का सहयोग करते होली मनाने का आग्रह किया।