चार साल में भी नहीं बन पाया पुल , कमजोर स्टॉपडेम से हो रही आवाजाही

562

धमतरी| जनपद क्षेत्र क्रमांक 6 की सदस्य रोशनी प्रकाश पवार ने कलेक्टर से मुजगहन -लोहरसी  मार्ग में बन रहे पुल को शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की है| लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मुजगहन -लोहरसी मार्ग पर पीएमजीएसवाई के माध्यम से पुल का निर्माण पिछले तीन-चार वर्ष में भी पूर्ण नहीं हो पाया है |

पुल के नहीं बनने से लोगों को आने – जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में लोग स्टॉपडेम के पुल से आवाजाही कर रहे है| वह पुल भी पुराना होने के कारण काफी कमजोर हो चुका है| कभी भी दुर्घटना घट सकती है| जनहित को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग एवं जिला प्रशासन को शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए |