चार प्रशिक्षु आईपीएस ने एसपी से की मुलाकात,  जिले की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी ली 

735

धमतरी | चार प्रशिक्षु आई.पी.एस. गौरव राय, जितेंद्र यादव, पुष्कर शर्मा एवं योगेश पटेल ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानू से मुलाकात की | पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कार्यशैली, पुलिस एवं जनता के मध्य समन्वय के संबंध में चर्चा करते हुए घटित अपराधों के निराकरण के संबंध मे मार्गदर्शन दिया | साथ ही धमतरी जिले के भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी भी  दी गई | ज्ञात हो कि प्रशिक्षु आईपीएस. शैक्षणिक भ्रमण  के  दौरान बस्तर  क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए धमतरी आये |

उन्होंने धमतरी जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली | प्रशिक्षु आईपीएस. ने यह भी समझने की कोशिश की कि धमतरी एक सेमी अर्बन क्षेत्र है| सेमी अर्बन एक्टिविटीज के साथ-साथ नक्सल संवेदनशीलता व एक्टीविटीज भी है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में पुलिसिंग के लिए किस प्रकार के प्रयास किया जाना चाहिए यह भी बताया गया | पुलिस अधीक्षक के मिलनसार व्यक्तित्व व सरल स्वभाव की चारों आईपीएस ने प्रशंसा करते हुए उनके कुशल मार्गदर्शन व व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।