Home Uncategorized चार पहिया वाहन में लगी आग बाल- बाल बचे दंपती

चार पहिया वाहन में लगी आग बाल- बाल बचे दंपती

कोरबा । बगदेवा बार्डर पर कटघोरा- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में एक चारपहिया वाहन में अचानक आग लग गई। घटना में वाहन में सवार दंपति किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाए।

आग की लपटों में घिरे वाहन से निकल रहा धुआं दूर- दूर तक दिखाई दे रहा था। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जब तक दमकल स्थल पर पहुंचा, तब तक वाहन काफी जल चुका था। बताया जा रहा है कि वाहन कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रहा था, तभी यह घटना हुई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version