
धमतरी। महिला एवम बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देख भाल एवम सुरक्षा की आवश्यता वाले बच्चों के लिए 24 घंटे चलने वाली राष्ट्रीय आपात कालीन फ़ोन 1098 कॉल सेवा हैं! चाइल्ड लाइन 1098 धमतरी में सहभागी समाज सेवी संस्था के द्वारा विगत वर्षों से चल रहीं हैं, चाइल्ड लाइन 0 से 18 कम आयु के बच्चे के लिए कार्य करते हैं! चाइल्ड लाइन 1098 खुला मंच के माध्यम से ग्राम जवरगांव स्थित शा. उन. स्कूल में बच्चों के जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक भूपेंद्र सिन्हा ने बच्चों के अधिकार के बारे में बताया, काउंसर मंजू साहू ने विभाग के सभी टोल फ्री नम्बर के बारे मे बताया फायर ब्रिगेड 101, 102 महतारी एक्सप्रेस, 108 एम्बुलेंस, 100 पुलिस लाईन नंबर, चाइल्ड लाइन नंबर 1098, के साथ साथ गुड टच- बैड टच की भी जानकारी दी! टीम मेंबर देवानंद महाम्मला ने बच्चों के बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शौषण, शाला त्यागी बच्चें, से संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चों को चाइल्ड लाइन के द्वारा काउंसलिंग की जाती हैं, टीम मेंबर मनीषा निषाद ने बाल श्रम, नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गईं, जिसमें वालेंटियर नेहा देवांगन ने फ़ोन टेस्टिंग डेमो दिखाया, इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक मनोज कुमार उल्के, विजय कुमार सोनकर, अंजूलता पाठकर, बच्चें शामिल रहें व प्रधान पाठक कुबेर राम साहू द्वारा आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया!