घुम-घुम कर लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी पर की गई कार्यवाही

26

ग्राम कुंडेल में लोहे का कतल लेकर घुम-घुम कर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी जिलेन्द्र ध्रुव के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही, आरोपी जिलेन्द्र ध्रुव के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी द्वारा धारा 25,27 ऑर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को भेजा गया जेल

 धमतरी | पुलिस चौकी करेली बड़ी स्टॉफ पेट्रोलिंग पर ग्राम कुण्डेल की ओर रवाना हुआ था,तभी ग्राम कुण्डेल बस स्टैण्ड के पास मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कुण्डेल महावीर चौक के पास में जिलेन्द्र ध्रुव नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का कतल लेकर घुम-घुम कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है की सुचना पर तत्काल चौकी करेली बड़ी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी किया गया जहां एक युवक जिसके दाहिने हाथ में लोहे का कतल जैसा हथियार को हवा में लहराते हुवे आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते मिला जिसको गवाहों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम जिलेन्द्र ध्रुव पिता भीमराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन कुण्डेल चौकी करेलीबडी थाना

मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का कतल जैसा हथियार जिसकी कुल लंबाई लगभग 15 इंच को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी द्वारा धारा 25,27 ऑर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। आरोपी का नाम:- जिलेन्द्र कुमार ध्रुव पिता भीमराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन कुण्डेल चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०)। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी करेलीबडी चौकी प्रभारी उनि० अजय सिंह सउनि० तुलसीराम मिथलेश, प्रआर० हेमंत उईके, आरक्षक यशवंत लहरी, रितेश साहु,मनोहर गायकवाड़,धनसाय साहु का विशेष योगदान रहा।