धमतरी। बालक चौक निवासी नीरज गुप्ता के घर से लगभग 8 तोला सोने के जेवरात की चोरी हुई है। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कियागया है। प्रार्थी नीरज गुप्ता ने बताया कि बालक चौक के पास नीचे बर्तन की दुकान है तथा उपर में निवास है। मां कृष्णा देवी चलने में परेशानी होने के कारण नीचे दुकान में रहती तथा वहीं सोती थी| एक लोहे के डिब्बे के अंदर पुराना खानदानी 4 तोला सोने का हार तथा 4 तोला सोने का बाजूबंद कीमत 1,40,000रू एक लाख चालीस हजार रूपये को सिराहाने के नीचे रखी थी। जिसे 11 अगस्त को देखा गया था । उसके बाद डिब्बे में बंद कर उपर कमरे मे पेटी में रख दिया था। उसके बाद 25 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे देखा तो उपरोक्त सोने का हार एवं सोने का बाजू बंद नही था। जिसे किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । 13 सितंबर को उन्होंने थाना सिटी कोतवाली में पहला आवेदन दिया। जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा उनसे बिल मांगा गया| चूंकि यह पुश्तैनी जेवर है इसलिए बिल नहीं था। इसके बाद कई बार उन्होंने थाना का चक्कर लगाया। आखिरकार 14 अक्टूबर को उनकी एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज किया है।