घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुई जेल

183

पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना प्रभारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश

धमतरी । थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत प्रार्थिया महिला के घर में घुसकर हाथ,बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने की प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिहावा में दिनांक 20.07.23 को अपराध क्रमांक 113/23 धारा 452, 354, 323 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा महिलाओं पर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी श्री मंयक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहावा लेखराम ठाकुर द्वारा सिहावा पुलिस टीम भेजकर त्वरित कार्यवाही करते हुये
*आरोपी*-: टिकेश्वर जांगड़े पिता ईश्वर लाल जांगड़े उम्र 31 वर्ष साकिन हिन्छापुर सांकरा थाना सिहावा को दिनांक 21.07.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्य में थाना प्रभारी सिहावा,निरी.लेख राम ठाकुर, सउनि.जी.एस. राजपुत, सालिक यादव, रक्षक भूपेन्द्र पद्मशाली का विशेष योगदान रहा।