Home Crime घर में घुसकर शारीरिक शोषण करने एवं जान से मारने की धमकी...

घर में घुसकर शारीरिक शोषण करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रार्थिया के घर में घुसकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी देने वाले आरोपी को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी मामलें को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के दिये थे सख्त निर्देश

धमतरी | चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया द्वारा बिरेझर चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25-08-23 को घर में अकेली थी उसी समय आरोपी ओमकार साहू घर में जबरदस्ती घुसकर प्रार्थिया से शारीरिक संबंध बनाया गया एवं यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया गया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी ओमकार साहू के कृत्य अपराध क्र.536/23 धारा 450,376, 506 भादवि० का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी बिरेझर प्रभारी उनि०उमाकांत तिवारी एवं टीम द्वारा आरोपी कि त्वरित पतासाजी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
आरोपी-:ओमकार साहू पिता धनी राम साहू,उम्र 25 वर्ष निवासी मौरीकला, थाना-कुरूद,जिला-धमतरी

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि०श्री उमाकांत तिवारी ,सउनि०जगदीश सोनवानी ,दक्ष साहू, आर० भूपेंद्र पदमशाली,जितेंद्र चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version