घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा किया गिरफ्तार

9

कुरुद नमस्कार चौक के पास अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 2.373 किलो ग्राम,बाजार कीमती करीबन 24,000/-रूपये,बिक्री रकम 120/- रूपये कुल 24,120/- रुपये किया गया जब्त

आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 20 (ख) एनडीपीएस.एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी l धमतरी पुलिस थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की सूर्य नमस्कार चौक में जय राम नेताम अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहा है की सूचना पर तत्काल धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा दबिश देकर गवाहों के समक्ष आरोपी जय नेताम को अपने आंगन में एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर हरा व सफेद रंग की पॉलीथिन में रखकर अवैध गांजा बेचते हुए अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, गांजा खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये।
आरोपी का नाम – जय नेताम पिता स्व.अजीत नेताम,उम्र 30 वर्ष,साकीन पचरीपारा कुरूद,थाना कुरुद,थाना धमतरी जिला धमतरी,(छ.ग.)

आरोपियों से जप्ती संपत्ति मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 2.373 किलो ग्राम,बाजार मुल्य के आधार से करीबन 24,000/- रुपये एवं बिक्री रकम 120/- रुपये, कुल 24,120/- रूपये जब्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र. 69/25 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद से सउनि.सुरेश नंद,महेश साहू,गहेश्वर ध्रुव,आर.(चा.)ओमनारायण सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।