
ग्राम सेन चुवा में मानस गान प्रतियोगिता संपन्न हुआ भटगुणा राजनांदगांव की मंडली को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान
धमतरी | श्री सीताराम मानस आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम सेनचुवा में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता संपन्न हुआ आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर एवं संरक्षक परसराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 और 31 मार्च को गांव में मानस गान एवं ब्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें धमतरी राजनांदगाव कबीरधाम गरियाबंद बलोदाबाजार धमतरी जिले की मानस मंडलीयाँ भाग लिए कार्यक्रम में अतिथि के आसंदी पर दीपक ठाकुर समाजसेवी धमतरी दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता संजय सिन्हा धमतरी श्री मति फतेशवरी साहू जनपद सदस्य जीतेन्द्र साहू सरपंच प्रतिभा साहू उपसरपंच समस्त पंच गण टोकश्वर चंद्राकर टोमनलाल कुर्रे बाली राम साहू ग्राम प्रमुख की उपस्थिति मानस मंच को प्राप्त हुआ प्रथम दिवस 29मार्च को कलस यात्रा पश्चात् स्थानीय मानस मंडली श्री भगवती मानस परिवार सेंचुवा एवं रघुपति मानस मंडली सेंचुवा के द्वारा मानस के सुमरनी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मंच का संचालन डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर डॉक्टर हीरा सिंह साहू ताराचंद साहू ने किया निर्णायक के रूप में कमलेश चंद्राकर डॉ चंद्राहस साहू एवं तुकाराम पटेल ने अपना मूल्य योगदान दिया कार्यक्रम में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान साकेत मानस मंडली भटगुना राजनंदगांव द्वितीय स्थान पर श्री राम भक्त मानस मंडली रक्से कवर्धा तृतीय स्थान संगम मानस मंडली बोड़रा चतुर्थस्थान रघुवर मानस मंडली चर्रा को प्राप्त हुआ इसी प्रकार से महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर तुलसी के सन्देश बरोंदा पाटन द्वितीय स्थान पर नवदीप बालिका मानस मंडली अंबागढ़ चौकी तृतीय स्थान शिव प्रिया बालिका मानस मंडली रुवातला एवं चतुर्थ स्थान पर विद्या देवी शारदा महिला मानस मंडली सिधौली को सम्मानित किया गया विशेष पुरस्कार में अमोरा बलोदा बाजार हिर्री उड़ीसा एवं बाशीन गरियाबंद की मानस मंडली को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से ही परस राम साहू हिरऊ राम साहू कमलेश चंद्राकर विनोद रजक श्रवण साहू हेमलाल यादव योगेश्वर साहू अनिरुद्ध चंद्राकर बलराम साहू गोविंद राम तारक राजेश कुमार सेन नारायण दास खुटेर महेंद्र तारक विजय कुमार तारक हेमलाल यादव ताराचंद साहू विजय कुमार यादव जितेंद्र साहू सरपंच जितेंद्र साहू देवव्रत चंद्राकर ठाकुर राम साहू छेदन साहू कलिन्दरी साहू समुन्दर अनीता लक्ष्मी गणेशा पूर्णिमा देवबती नंदनी कमला रेखा पांचो शांति थांबाई मनभौतीन राधासाहू हिरासाहू गयाध्रुव अनुसूईया रेवती मैना पूर्णिमा पुष्पा सरोज सहित सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा |