ग्राम रत्नाबांधा में मां कर्मा जयंती का भव्य समारोह संपन्न मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तहसील साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष डीपेंद्र साहू

4

धमतरी | साहू समाज रत्नाबांधा में आयोजित भक्ति माता कर्मा के 1009 वीं जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कि आसंदी से अपने उदगार प्रस्तुत करते हुए धमतरी नगर के समाजसेवी श्री डिपेंद्र साहू जी ने कहा की कर्मा माता साहू समाज की आराध्य देवी है क्योंकि आज से 1000 वर्ष पूर्व माता कर्मा ने अपने सभी पारिवारिक दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए भगवान की भक्ति में लीन रही। तत्कालीन समाज में विछिन्न तेली वंश पर हुए अत्याचार के विरोध में प्रखर आवाज उठाई। समस्त तैलिक वंश को संगठित किया। वहीं से हमारे समाज में जागृति का अंकुर फूटा और उनके आदर्शों पर चलकर आज साहू समाज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। सभा अध्यक्ष के रूप में क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू ने सामाजिक एकता महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि हम समस्त महिलाएं अपने मात्रृ धर्म को सरलता एवं सहजता के साथ निभाएं। घर परिवार में समस्त सदस्यों को अच्छा संस्कार देवें। महिलाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें। समारोह के पूर्व रत्नाबांधा ग्रामीण साहू समाज के लोगों ने प्रातः 10:00 बजे मंगल कलश के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमें माताओं ने एवं बहू बेटियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दोपहर 12:00 बजे पुनः कर्मा माता की आरती पूजन एवं मंचीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत रत्नाबांधा के उप सरपंच दादू लाल यादव ग्राम लोहरसी के पूर्व उपसरपंच डॉक्टर देवनारायण गजेंद्र ग्राम श्याम तराई के पूर्व सरपंच  उमेश साहू ग्राम मुस्कान के समाजसेवी  भुवनेश साहू जी ग्राम रत्नाबांधा के सेवा निवृत प्रधान पाठक  दुष्यंत साहू जी ने भी सभा को संबोधित किया।

ग्रामीण साहू समाज रत्नाबांधा के संरक्षक  भारत लाल साहू जी ने मंच संचालन किया। पूरे समारोह में ग्रामीण अध्यक्ष  गोपाल राम साहू उपाध्यक्ष सत्यनारायण साहू सचिव तीर्थराज साहू कोषाध्यक्ष  सुनील कुमार साहू कार्यकारिणी सदस्य  डोमन लाल साहू  राम सेवक साहू  रामकृष्ण साहू  रामचंद्र साहू  संतोष साहू  राजाराम साहू राम रतन साहू  उमाशंकर साहू  विकास कुमार साहू  विशाल कुमार साहू  लव कुमार साहू  परमेश्वर साहू  निहाल साहू श्रीमती दीक्षा साहू श्रीमती देव  साहू श्रीमती विमला साहू श्रीमती सोनवती साहू श्रीमती पिंकी साहू श्रीमती प्रेमलता साहू श्रीमती गंगाबाई साहू श्रीमती बीरम साहू श्रीमती बुधन भाई साहू कुमारी स्नेहा साहू कुमारी निष्ठा साहू कुमारी पायल साहू कुमारी शालिनी साहू कुमारी रागनी साहू एवं अनेक सामाजिक जन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। भक्ति माता कर्मा की जयंती पूरे हर्षोल्लासमयी वातावरण में मनाया गया एवं खिचड़ी प्रसादी वितरण किया गया। इस समारोह में सभी सामाजिक बन्धु एवं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।