ग्राम मुरा में नशा मुक्ति एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

7

 धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम मुरा में नशा मुक्ति एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नशा के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों एवं साइबर अपराध से बचाव पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

धमतरी | एसपी.धमतरी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर टीम द्वारा ग्राम मुरा में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रखना, सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना एवं सायबर अपराधों के प्रति सजग करना रहा। कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ द्वारा निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई:  नशा मुक्ति पर जागरूकता: युवाओं एवं ग्रामीणों को नशे की लत से होने वाले मानसिक, शारीरिक, पारिवारिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।  यातायात नियमों की जानकारी: सड़क पर चलते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड लिमिट आदि नियमों के पालन की आवश्यकता को बताया गया। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय भी साझा किए गए।  सायबर फ्रॉड से सुरक्षा: ऑनलाइन लेन-देन, सोशल मीडिया, एटीएम/बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड, ओटीपी शेयरिंग जैसी सतर्कताएं बताई गईं। पुलिस ने समझाया कि कैसे अज्ञात लिंक या कॉल से बचा जाए और साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क किया जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं महिला समूह की उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं भविष्य में ऐसे और आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की। धमतरी पुलिस जनहित में इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखेगी, जिससे समाज को सुरक्षित, सतर्क एवं नशामुक्त बनाया जा सके।