
धमतरी/भोयना | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर यह घटाना ग्राम भोयना में हुआ है। बताया गया कि ट्रक 10 चक्का क्रमांक सीजी 05 एएल 9998 जिसमें माल लोड था, नगरी से धमतरी की ओर आ रहा था।
इस दौरान ग्राम भोयना के समीप एक बाइक सवार क्रमांक Cg 05 S 7850 को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक युवक गिरवर विश्वकर्मा की, हादसे में मौत हो गई।बताया गया कि बाइक सवार सियारिणाला चना गांव का रहने वाला है, ईधर हादसे की सूचना के बाद मौके में डीएसपी चंद्रा, यातायात प्रभारी के.देव राजू व पुलिस स्टाफ पहुंच गये थे, व्यवस्था बहाल की गई।