ग्राम भोथली के देवेंद्र साहू का भारतीय सेना के पैरा स्पेशल कमांडो बल में चयन, प्रशिक्षण हेतु बेंगलुरु के लिए होंगे रवाना

98

धमतरी | ग्राम भोथली, सांकरा निवासी  प्रतिभावान युवा श्री देवेंद्र साहू, पिता श्री कृष्ण कुमार साहू ने अपने उत्कृष्ट परिश्रम एवं समर्पण के बल पर भारतीय सेना की विशिष्ट इकाई पैरा स्पेशल कमांडो में चयनित होकर ग्राम, विद्यालय एवं पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। वे आगामी शनिवार को छह माह की विशेष प्रशिक्षण हेतु बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे।

श्री देवेंद्र साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोथली के पूर्व छात्र हैं एवं प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया था। देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए वे भारत स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सक्रिय स्वयंसेवक भी रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय एवं ग्रामवासियों द्वारा भावभीना विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री त्रिभुवन सनहरा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू द्वारा भी प्रतीक चिन्ह एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन श्री एल.एन. साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री राकेश कुमार साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री गूहलेद सनहरा, श्री अशोक सिन्हा, श्री नवलख साहू, श्री गंभीर राम साहू, श्री रामशरण मिश्रा, श्री धनंजय सोनकर, श्री एल.एन. शांडिल्य, श्री महेंद्र साहू, श्री गोविंद सिन्हा, श्री गोपेश साहू, श्री डोमन ध्रुव, श्री विनोद ध्रुव, श्री उमाकांत साहू, श्रीमती रेखा देहारी, श्रीमती रेणुका ध्रुव, श्रीमती स्वाती शोरी, श्रीमती दीप्ति शुक्ला, श्रीमती दुर्गा साहू, श्रीमती किशोरी कश्यप, श्रीमती विमला साहू एवं श्री लखनतीन धनुषधारी शामिल रहे।

देवेंद्र साहू ने इस अवसर पर अपने संघर्ष के दिनों को स्मरण करते हुए युवाओं से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर लगातार प्रयास करने की प्रेरणा दी। पूरे ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।