
धमतरी | अटल चौक ग्राम बोडरा में पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कवि प्रखर वक्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष सम्माननीय स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाया गया जिसमें पूर्व जनपद सदस्य हंसराज साहू, चुन्नू राम साहू श्रीमती पद्मनी यादव, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, तूकेश्वरी साहू गीतांजलि गुप्ता तेज कुमारी ध्रुव सविता साहू एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जीके पुण्यतिथि कार्यक्रम अवसर पर गीत कविता भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |
जिसमें कक्षा अरुण में प्रथम भूमि नागर ची द्वितीय देवानंद कक्षा उदय मोक्ष कक्षा प्रथम से प्रथम स्थान याचना सेन द्वितीय भूमिका तृतीय गरिमा साहू कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान हिमांशी द्वितीय स्थान रिया तृतीय स्थान कोमल कक्षा तृतीय से प्रथम स्थान आराध्या द्वितीय स्थान याचना तृतीय स्थान राधिका कक्षा चतुर्थ से प्रथम स्थान वंदना द्वितीय स्थान निधि तृतीय स्थान भावना इसी प्रकार कक्षा पंचम से प्रथम स्थान धर्मेंद्र द्वितीय स्थान संध्या तृतीय स्थान भावेश ने प्राप्त किए सभी प्रतिभागी भैया बहनों को विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया |