ग्राम पोटियाडीह की नम्रता साहू ने किक बॉक्सिंग जूनियर नेशनल में हासिल किया तीसरा स्थान

8

धमतरी | जिले के ग्राम पोटियाडीह निवासी नम्रता साहू, पिता श्री सुदर्शन साहू, ने जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। पीजी कॉलेज धमतरी की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा नम्रता ने किक बॉक्सिंग (जूनियर वर्ग) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान ( Medal) प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कॉलेज परिवार, ग्रामवासी एवं खेल प्रेमियों ने नम्रता को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने नम्रता साहू को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि “नम्रता जैसी प्रतिभाएं हमारे क्षेत्र की गौरव हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि अर्जित की है। युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। नम्रता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षक और कॉलेज परिवार को दिया है।