ग्राम परसतराई में ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित  श्रीमद भागवत कथा

107

धमतरी | ग्राम परसतराई में ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित  मद भागवत कथा एवं शिव आराधना में व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक सत्यम कृष्ण तिवारी द्वारा भगवत लीला एवं शिव महिमा की कथाओं का वर्णन किया जा रहा है |

उन्होंने भगवान कृष्ण जन्म पूतना वध,माखन चोरी आदि की कथाओं की व्याख्या की और विस्तार पूर्वक उसके पीछे छुपे रहस्य और आध्यात्मिक अर्थ बताया,इस अवसर पर युवा नेता आनंद पवार कथा श्रवण का लाभ प्राप्त किया,उन्होंने सर्वप्रथम ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर में पहुँचकर दर्शन किए,इसके बाद कथा मंडप में बैठकर कथा और भजन का आनंद लिया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान कृष्ण और भगवान महादेव ने मिलकर बहुत सी लीलाएँ की है जिससे माध्यम से उन्होंने जगत को शिक्षित करते हुए उसका कल्याण किया है।इस कार्यक्रम में तुषार जैस, हितेश गंगवीर उपेंद्र साहू, महावीर साहू, सर्पंच परमानंद आडिल, चंदूलाल साहू, परीक्षित कुंज बिहारी साहू, सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासियों ने कथा का लाभ लिया।