ग्राम पंचायत अर्जुनी के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर रामू रोहरा से की मुलाकात

17

ग्रामवासियों ने रखीं विकास की मांगें, महापौर ने दिलाया आश्वासन

धमतरी । ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच श्रीमती इन्दु मोहित ध्रुव, उपसरपंच श्री लोकेश सिन्हा के नेतृत्व में ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम धमतरी के महापौर आदरणीय श्री रामू रोहरा जी से सौजन्य भेंट करने पहुँचा। इस दौरान ग्रामीणों ने गाँव के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें उनके समक्ष रखीं और वर्तमान समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम पंचायत अर्जुनी की प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं – शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण,  आरक्षित खेल मैदान का  ,समतलीकरण, नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण,  सर्व समाज (समरसता) सामुदायिक भवन का निर्माण महापौर श्री रामू रोहरा ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी हर मांग पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा – “ग्रामीण अंचल का विकास मेरी जिम्मेदारी है। अर्जुनी ग्राम की जो भी मांगें सामने आई हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। आने वाले समय में ग्राम अर्जुनी विकास की नई तस्वीर पेश करेगा।” इस अवसर पर सरपंच श्रीमती इन्दु मोहित ध्रुव, उपसरपंच श्री लोकेश सिन्हा के साथ सौरभ सिन्हा, चंद्रशेखर सिन्हा, लता सिन्हा, तृप्ति मीनपाल, लक्ष्मी नारायण सिन्हा, कमल नारायण, नरसिंह ध्रुव, उग्रसेन सिन्हा, तामेश्वर, गजेन्द्र, हितेश्वरी सिन्हा, रेवती सिन्हा, वेदप्रकाश मोहित एवं घनश्याम सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने महापौर श्री रामू रोहरा का धन्यवाद व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में अर्जुनी ग्राम में विकास की नई दिशा दिखाई देगी तथा लम्बे समय से लंबित समस्याओं का समाधान होगा।