
धमतरी । ग्राम तरसिंवा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा – “खेल हमारे युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। कबड्डी जैसे परंपरागत खेल हमारी संस्कृति से गहराई से जुड़े हुए हैं, इन्हें प्रोत्साहित करना समय की आवश्यकता है। सरकार और समाज के सहयोग से ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने कहा – “ग्राम स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को स्वस्थ एवं सकारात्मक दिशा प्रदान करती हैं। कबड्डी जैसे खेल ग्रामीण परिवेश में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। खेल भावना से जुड़े ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। प्रतियोगिता के सफल संचालन में ग्रामवासियों, आयोजक समिति एवं सभी प्रतिभागियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और सभी को आगे भी खेलकूद में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर पहुंच धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर , जनपद सदस्य भारती चंद्रहास साहू , गुरुगोपाल गोस्वामी , योगेश बाबर , भुनेश्वर सिन्हा उपसरपंच , चंद्रहास साहू , अर्जुन पूरी गोस्वामी, सरोज यादव , परमेश्वर गोस्वामी , धर्मेंद्र पटेल , मनीराम पटेल बूथ अध्यक्ष , नेतराम ध्रुव , लोकेश साहू , आयोजक समिति से ललित यादव , ओमप्रकाश ढीमर , धनंजय नेताम , सोमनाथ ढीमर , मणिकांत गोस्वामी , महेश यादव साथ में बोल बम कबड्डी दल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |