
धमतरी/कुहकुहा | सैकड़ों नागरिक कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरपंच कुहकुहा के द्वारा की जा रही मनमानी कार्यवाही के विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग किया विदित हो कि ग्राम पंचायत कुहकुह में सरपंच के द्वारा ग्राम वासियों को विश्वास में लिए बगैर ही शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे थे जिसका आपत्ती गांव वालों के द्वारा किया गया फिर भी वह नहीं माना जिस पर गांव वालों ने बैठक कर एक मत से प्रस्ताव पारित करते हुए उक्त निर्माण कार्य को रोक दिया जिससे झलाए सरपंच ने गांव के 9 लोगों पर धारा 147 149 427 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा कर गांव में अशांति का माहौल बना दिया है|
जिसके विरोध में ग्राम वासियों ने अपर कलेक्टर धमतरी पुलिस अधीक्षक धकतरी को ज्ञापन देते हुए उक्त f.i.r. को रद्द करने व पंचायत के कार्यों को निष्पक्षता पूर्व जांच करने की मांग किया इस अवसर पर ग्राम कुहकुहा के ग्रामीण अधिवक्ता शत्रुहन सिंह के साथ कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वाले में अध्यक्ष राम निर्मलकर ग्राम पटेल भरत साहू पोषण भीखम साहू पटेल पुराणिक साहू ओम प्रकाश साहू नरेंद्र साहू शिव प्रसाद साहू जलेंद्र साहू समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए