
नगरी | नगरी विकासखण्ड के आदिवासी बालक आश्रम शाला करैहा में नवप्रवेशी बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया गया।संस्था प्रमुख एवम् शिक्षक ने बताया कि प्रवेश उत्सव के अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ,सदस्य ,शिक्षक और पालकों ने नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया किया ।
तथा बच्चों के उनके उज्जवल भविष्य के लिये बच्चों को आशीर्वाद दिये ।वहीं पर्यावरण को संतुलित रखने और हरियाली का संदेश देने सभी ने मिलकर विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।इस दौरान कौशिल्या कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत करैहा,शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बल्दुराम साहू ,विशेष अतिथि सहदेव साहू ,सखाराम गंजीर ,आजूराम सेन ,रानी शर्मा ,पालक सदस्य राकेश कोड़ोपी हेमलता शर्मा ,प्रीतम मंडावी प्राचार्य हाईस्कूल करैहा,गांव के वरिष्ठ नागरिक गोवर्धन साहू ,हीरालाल साहू ,अधीक्षक बीरेंद्र नेताम ,शिक्षक खिलेश्वर साहू ,टीकेस्वर नागेश उपस्थित थे ।