ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिल रहा है कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सुविधाएं : रंजना साहू

659

कोरोना संक्रमण में जन समुदाय के लिए आवश्यक सुविधाएं सर्वप्रथम : जागेश्वरी साहू

विधायक रंजना साहू को आदर्श मान कर जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने जनपद निधि से दिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा को कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की सुविधाएं प्रदान करने 2 लाख 50 हजार की राशि एवं विधायक ने जनपद सदस्य के पहल कि की सराहना

धमतरी- कोरोना संक्रमण जिस तरह से क्षेत्र में फैला रहा है, उसी प्रकार से विभिन्न दानदाताओं के द्वारा अपने क्षेत्र में जन सहयोग दे रहे हैं, उसी तरह विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा जब अपनी निधि से 25 लाख की राशि जारी हुई तब विधायक से प्रेरणा लेते हुए डोमा क्षेत्र के ग्राम जुनवानी निवासी जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू ने अपने जनपद निधि से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 9 ऑक्सीजन सिलेंडर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में जनपद निधि से 2 लाख 50 हजार की राशि प्रदान किये। विधायक रंजना साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण का भयावह स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है, जिससे जन समुदाय को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है,

ऐसी परिस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय जनप्रतिनिधि डोमा क्षेत्र की ग्राम जुनवानी निवासी जनपद सदस्य बहन जागेश्वरी राकेश साहू की यह पहल निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र कोरोना संक्रमितों के लिए वरदान साबित होगा। उनका यह सहयोग आसपास में क्षेत्र वासियों के लिए मिसाल साबित होगा और कोरोना संक्रमितों को उपचार हेतु सुविधाएं मिलेगी। संक्रमण नित प्रतिदिन बढ़ रहा है उसमें प्राय: ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे समय यह सहयोग अतुलनीय है। जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू ने कहा कि आज सभी जगह कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है, कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत रहती है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में जन समुदाय को ऑक्सीजन की सुविधाएं हेतु जनपद निधि से प्रदान की जाए, साथ ही साथ मुझे अपने क्षेत्र की विधायक पर गर्व है और उनको आदर्श मानकर मैं भी अपनी जनपद निधि से ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कंसंट्रेटर के लिए ढाई लाख की राशि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा को दे रहा हूं। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, गौकरण साहू, राकेश साहू, डीपेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, सरपंच शांति बाई, नरसिंह पटेल, नरेंद्र साहू, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा स्वास्थ्य अधिकारी व्ही व्यास बी.एम.ओ. एवं स्टाफ से श्रीमती श्वेता परमार, श्रीमती एस. ध्रुव, श्री दिनेश चंद्राकर, रितुरानी साहू, लीना कतलाम, संगीता चंद्राकर, सेविका पटेल, लक्ष्मी देवांगन सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।