गौ वंश तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

243

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पीकअप कीमती 3,00,000/-रूपये ,पांच नग मवेशी कीमती 19,000/- रूपये किया गया जप्त

धमतरी | मिली जानकारी के अनुसार  गौ वंश तस्करी के संबंध में शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी श्री मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस द्वारा सतत निगरानी कर, जिले में हो रहे अवैध गौ वंश तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत दिनांक 09.03.2022 को थाना सिहावा पुलिस द्वारा पेट्रोंलिग के दौरान पीकअप क्रमांक CG04 LD 5735 में अवैध रूप से गौ वंश का तस्करी करने की सूचना पर नंदी चौक के पास सांकरा में हिन्छापुर की ओर से आ रही उक्त वाहन को रोककर चेक करने पर कुल 05 नग मवेशी को कुरतापूर्वक भुखा प्यासा भरा हुआ था |

जो गंभीर अवस्था में पंहुच गये हैं जिसे कत्लखाना ले जाना प्रतीत होने पर व कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से घटना में प्रयुक्त पीकअप क ० CG04 LD 5735 किमती 3, 00,000 रूपये , एंव पांच नग मवेशी किती 19,000 रूपये ( तीन लाख उन्नीस हजार रूपये ) जप्त कर गिरफ्तार आरोपी किशोर कुमार सोनकर पिता संतोष सोनकर उम्र 30 वर्ष साकिन मेचका थाना मेचका जिला धमतरी छ०ग०, भारत कोसरिया पिता खेदु कोसरिया उम्र 44 वर्ष , रूपसिंह कोसरिया पिता भारत कोसरिया उम्र 22 वर्ष दोनों साकिनान सलना थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव (छ० ग०) को दिनांक 09/03/2022 के 23:00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिहावा के अपराध क्र. 58/2022 धारा 4, 6,10 छ०ग०कृषक पशु परि०अधि० , 48,52 छ 0 ग 0 पशु परिवहन अधि ० पंजीबंद्ध कर आज दिनांक10.03.2022 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरी०नोहर लाल मंडावी,उनि० गेंदलाल साहू , सउनि०राधेश्याम बंजारे , प्रआर०डैनी मंडावी आर० हेमंत कुमार ध्रुव का उल्लेखनीय योगदान रहा।