गौ माता की सेवा में यादव समाज की अग्रणी भूमिका : रामू रोहरा

13

पोटियाडीह यादव समाज पाली के कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर
धमतरी । छग कोसरिया यादव समाज पाली पोटियाडीह व्दारा संध्या आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धमतरी निगम महापौर रामू रोहरा शामिल हुए। इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि यादव समाज वंदनीय है क्योंकि इस कुल में ही जगत के नाथ जगन्नाथ ने जन्म लिया है। श्री कृष्ण ने स्वयं गौ माता की सेवा की है इसलिए यादव समाज हमेशा ही वंदनीय है क्योंकि बहुतायत में यादव समाज के लोग गौ माता की सेवा व सत्कार करते हैं। इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में धमतरी जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, निगम सभापति कौशिल्या देवांगना, आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू, कोमल यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, जनपद सदस्य कीर्तन मीनपाल व अघनू राम साहू उपस्थित थे।