
धमतरी | महापौर जी के समक्ष विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस युवा नेता पार्षद प्रत्याशी रहे गौतम वाधवानी ने बताया कि आज महापौर जी को गुलदस्ता भेंट कर वार्ड की निम्नलिखित समस्या को अवगत कराया जो कि चुनाव के समय महापौर जी ने वादा कर गए थे वार्ड वासियों के समक्ष
1. तेलीपारा नाली निर्माण एवं नाला साफ सफाई
2. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना
3. वार्ड में निवास कर रहे लोगों को पट्टा दिलवाना
4. सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी का कार्य शीघ्र करवाना
5. आदिवासी भवन बनवाना
6. नहर के आजू बाजू गलियों में नाली एवं सड़क निर्माण
7. सपना कालोनी में अधूरे रंगमंच को पूर्ण करवाना
8. अशोक चावल दुकान पास खंबा एवं लाइट की व्यवस्था करवाना
9. बस स्टैंड के पीछे रोड नली निर्माण करवाना सभी समस्याओं को लेकर महापौर से मिलने पहुंचे महापौर रामू जगदीश रोहरा जी ने जल्द पूर्ण करने का आश्वासन वार्ड वासियों को दिया वार्ड पार्षद प्रत्याशी गौतम वाधवानी के साथ धनु मानिकपुरी विकास मानिकपुरी राजेश ध्रुव आशीष ध्रुव आदि वार्ड वासी उपस्थित हुए।।