गोलबाजार में कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना, दोबारा कचरा न फैलने दी गई समझाइए

9

धमतरी। नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निगम प्रशासन लगातार नागरिकों और व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही सफाई में सक्रिय सहयोग की अपील कर रहा है। इसी कड़ी में निगम टीम ने बुधवार को शहर के व्यस्ततम क्षेत्र गोलबाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ फुटकर व्यवसायियों द्वारा दुकान के आसपास कचरा फेंककर बाजार परिसर को अस्वच्छ बनाया जा रहा था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम अमले ने संबंधित व्यवसायियों पर जुर्माना लगाया। साथ ही उन्हें भविष्य में कचरा सड़क पर न फेंकने और निर्धारित डस्टबिन में ही डालने की सख्त हिदायत दी गई। अधिकारियों ने व्यवसायियों को समझाइश देते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। यदि व्यापारी और आमजन सहयोग करेंगे तो ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जा सकेगा। निगम ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी को भी सार्वजनिक स्थल पर कचरा फैलाते पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें तथा उसे निगम की गाड़ियों को ही दें। स्वच्छ धमतरी ही स्वस्थ धमतरी का आधार है, इसलिए सभी नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बनाएँ।