
धमतरी। डॉ हजारीलाल जैन शा.उ.मा.वि. गोपालपुरी में कला एवं वाणिज्य सहित विज्ञान, गणित व हिंदी,अंग्रेजी विषयों की प्रदर्शनी छात्र छात्राओं द्वारा लगायी गयी।प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्था के प्र.प्राचार्य डी.के.भारद्वाज सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा माँ सरस्वती की पूजन-वंदन कर किया गया।
पचास से अधिक मॉडल प्रदर्शनी रखा गया, कला संकाय से हड़प्पा सभ्यता की मानव जीवन, मातृदेवी की मूर्ति, कनिष्क की सिर विहीन मूर्ति 12वीं की प्रेरणा यदु ने दिखाई , संथाल एवं पहाड़िया लोगों की जीवन शैली ‘दामिन-ए-कोह ‘ एवं मानव बस्ती की प्रदर्शनी कु.रेशमा साहू,लक्ष्मी यादव, संजना यादव द्वारा लगाया गया।मौलिक अधिकार, मतदान केंद्र, छत्तीसगढ़ की 33 जिलों की प्रदर्शनी सहित जानकारी कु.अनामिका साहू रुपाली और अंजू ने दी, ‘मुगल वंश के शासक’, व उपग्रह संचारण हेमांशु साहू, दिवाकर,ओमप्रकाश, जशवंत, अमन,व चेतन द्वारा दिखाया गया, प्राकृतिक भौगोलिक दृश्य कु.राजेश्वरी साहू एवं जितेश्वरी साहू द्वारा , छत्तीसगढ़ की धार्मिक ऐतिहासिक धरोहर सुमित्रा,कुसुमलता, एवं मोनिका द्वारा, 11वीं कला संकाय से पाषाण काल में मानव जीवन की प्रदर्शनी कु. मधु एवं यामिनी ,विनय योगेश दीपांशु एवं प्रदीप द्वारा,जिला एवं सत्र न्यायालय की प्रदर्शनी कु.संध्या साहू ,संध्या यादव, उर्वशी यादव, तनु साहू , दामिनी साहू , लालिमा यादव एवं केसरी ने दिखाया।
कॉमर्स में बैलेंस शीट का प्रदर्शन गुंजा और चांदनी ने किया,एकाउंट नॉलेज हमिषा और जननी द्वारा, टाइम्स ऑफ इन्सयूरेंस की जानकारी यामिनी, हेमलता, और प्रभा ने दिया,ए.टी.एम. मशीन दुर्गेश कुमार,योगेंद्र और डेविड, कारखाने की स्थिति पीयूष, भोजराज, और गोपीकिशन ने दिखाया,मिनी मार्केट कु.रश्मि,एवोलुएशन ऑफ मनी लेखराज एवं तुषार द्वारा, वृत्त के गुणधर्म 9वीं की मोक्षा और कुमकुम द्वारा , ग्लोबल वार्मिंग पर 12वीं के यशवनी और डेनिस , कोशिका की प्रदर्शनी 10वीं की रोशनी यादव और यामिनी द्वारा,हिंदी-गणित-विज्ञान प्रश्नोत्तरी 10वीं की सिमरन, हिमा, रेणुका और वेदिका के द्वारा,हिंदी में समानार्थी शब्द, और अंग्रेजी में प्रोनाउन के प्रकार की प्रदर्शनी 9वीं की कु.पायल साहू,धनेश्वरी और महेश्वरी द्वारा किया।चंद्रयान-3 का प्रदर्शन 11वीं के लेखेंद्र, मुकेश और रूपेंद्र द्वारा किया गया, उत्सर्जन तंत्र -11वीं की तेजस्वनी माही , और जागृति एवं 10वीं की सविता और यशोदा द्वारा , पेरिस्कोप 12वीं की कु.डॉली साहू ,तंत्रिका तंत्र हेमपुष्पा , डीएनए मॉडल 11वीं की सोनिया चांद, साक्षी साहू व रिंकी साहू ,प्रायोगिक उपकरणों की प्रदर्शनी 9वीं की डोमेश्वरी ध्रुव एवं साथी के द्वारा,मानव हृदय के कार्य 10वीं के विनोद कुमार ने दिखाया, कक्षा 9वीं के छात्र दुष्यंत कुमार, चाणक्य ,कार्तिकराम, निखिल, टुकेन्द्र, उज्जवल, दुर्गेश, डोमनलाल ,सागर सहित सभी बच्चों ने खेल-खेल में प्रदर्शनी की रौनकता बढ़ा दिये।इस प्रदर्शनी में सभी बहुत उत्साहित नजर आए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विषय शिक्षकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर राजेश देवान,वीरेंद्र सिन्हा, सतीश साहू,लोरीराम महिपाल, दीपक पटेल, भूपेंद्र साहू संगीता पाठक,सावित्री देवांगन,भावना देवांगन, डोलेश्वरी साहू , डिलेश्वरी सेन, खुशबू ध्रुव, मीना निर्मल, सीमा बंजारे उपस्थित रहे।