
गोकुलपुर वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ जनों के द्वारा किया गया
धमतरी | गोकुलपुर वार्ड में सामुदायिक भवन 25 लाख के लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन,वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बेदराम यादव,थानू यादव,अंकालू भोयर,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर,कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा,वार्ड वासियों के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | वार्ड पार्षद एवं वार्डवासीयो ने महापौर विजय देवांगन से सामुदायिक भवन की मांग की जिसका भूमि पूजन किया गया। सामुदायिक भवन की भूमि पूजन होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।
भूमि पूजन के पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर देवांगन ने कहा की अभी वर्तमान में लगभग सभी सामुदायिक भवन जो उपलब्ध है वो बड़े बड़े और काफ़ी महंगे होते हैं या फिर बहुत छोटे हैं जिसमें कार्यक्रम सम्पन्न नहीं हो पाता इस वजह से सामान्य परिवार और ग़रीब परिवार उन भवनों में अपना कोई भी कार्यक्रम करने में परेशानी झेलते हैं क्योंकि ये सामुदायिक भवन जो बड़े एवं सुविधाजनक है काफ़ी महंगे होते हैं इस कारण वे इन भवनों का उपयोग नहीं कर पाते इन्हें परेशानियों को देखते हुए हमने पूरा शहर में 9 सामुदायिक भवन 25 – 25 लाख का बनाने का निर्णय लिया है इन भवनों में उन्हें बहुत ही कम दर पर यह भवन उपलब्ध हो पाएगा उनसे केवल मेंटेनेंस के रूप में एक छोटी रक़म ली जाएगी ताकि इन भवन का देख रेख और मेंटनेंस हो सके से इस प्रकार से प्रत्येक 4-5 वार्डों के लिए एक सामुदायिक भवन पूरे शहर भर में उपलब्ध रहेगा सभी मध्यम वर्गीय परिवार या ग़रीब परिवार इन भवनों का उपयोग कर अपने घर में विभिन्न प्रकार के आयोजन के लिए उपयोग करेंगे हमारी भावनाओं को समझते हुए हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने हमें 9 सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान किया है जिसके लिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री आदरणीय श्री शिव डहरिया जी का पूरे धमतरी शहर की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ |
इस दौरान इंजिनियर नमिता नागवंशी,गैंदू यादव,हन्शू यादव,श्रीराम यादव,विजय यादव,विजेश नेताम,नुमेश यादव,कुनाल यादव,कल्ला यादव,अज्जू भोयर,सोनम निषाद,लता यादव,उमा यादव,राधा यादव,ऊषा नेताम, टिमन हेवार,रोशन कंवर,विवेक कंवर,सिया राम यादव सहित वार्डवासी उपस्थित थे।