
धमतरी- गोकुलपुर वार्ड में हारा डबरी मार्ग उबड़ खाबड़ दयनीय स्थिति में था जिसकी मांग वार्ड वासियों के द्वारा वर्षों से की जा रही थी सविता कवंर पार्षद बनने के बाद उस रोड को बेहतरीन रोड बनाने को लक्ष्य लेकर प्रयास रत रहे और महापौर विजय देवांगन के समक्ष उक्त रोड को सीसी रोड बनवाने एवं वार्ड समस्या से अवगत कराया।जिस पर महापौर ने स्वीकृति प्रदान किए जिसका आज गोकुलपुर वार्ड में सीसी रोड निर्माण (लागत राशि-6 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर,एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडे,कमलेश पार्षद दीपक सोनकर,सूरज गहेरवाल,सोमेश मेश्राम वार्ड वासियों द्वारा किया गया।
जिसमें वार्ड इंजीनियर नमिता नागवंशी,थानु यादव,श्रीराम यादव,गैंदु यादव,अशोक भोयर,सरजू साहू,रमेश्ववर,साहू,वेदराम यादव,महावीर,अशोक,पुनीत राम,उपस्थित थे।
वार्ड वासियों ने वर्षों पुरानी मांग पूरा होने पर एवं बारिश के मौसम का ध्यान रखते हुए और वार्ड वासियों सीसी रोड की समुचित व्यवस्था हेतु महापौर एवं पार्षदों द्वारा रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया।
जिसके लिए वार्डवासी महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,सभापति अनुराग मसीह, वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।