गैस एजेंसियों द्वारा किया जा रहा उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी

33

धमतरी | जिले में संचालित गैस एजेंसियों द्वारा ई-केवाईसी (बायोमेट्रिक अद्यतन) का कार्य नगरनिगम धमतरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत में शेष बचे गैस कार्डधारियों का लगातार शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसके अलावा गैस एजेंसियों के कार्यालय में भी उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी किया जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि संचालित गैस एजंेसियों के प्रतिनिधियों द्वारा घर-घर जाकर भी लगातार निःशुल्क सुरक्षा जांच की जा रही है। होस पाईप, जिसका अधिकतम मूल्य प्रति नग 190 रूपये की दर से विक्रय का प्रावधान पेट्रोलियम कंपनी द्वारा निर्धारित है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं से अपील की गई हे कि शिविर में उपस्थित होकर ई-केवाईसी का कार्य पूरा करा लें।