Home National गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

दो  अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे केंद्रीय गृह मंत्री

दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस संबंध में खुद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं. अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे.गृह मंत्री अमित शाह ने  शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी

उन्होंने कहा, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version