
सरकार बाबा के सन्देश मनखे मनखे एक समान को लेकर कर रही है काम।
धमतरी । जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर अपने जिला पंचायत क्षेत्र तेलीनसत्ती के आश्रित ग्राम उसलापुर पहुंचे। जहां वे सतनाम समाज द्वारा आयोजित सतनाम धर्म के प्रवर्तक गुरु घासीदास बाबा जी के 266 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। श्री चन्द्राकर, उपस्थित अतिथियों एवं समाज जनों ने मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा घासीदास जी की पूजा अर्चना की साथ ही उषा बारले जी के पंथी भजन के माध्यम से उनके जीवन दर्शन को याद किया गया. इस दौरान जय- जय सतनाम के जय घोष लगे। पंथी नर्तकों ने प्रस्तुति दी कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक लक्की जैन, मछुआ कांग्रेस शहर जिलाअध्यक्ष भागी निषाद, विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई धमतरी जय श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र साहू , पंच अवधराम उपस्थित रहे।
श्री चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार बाबा के सन्देश मनखे मनखे एक समान को लेकर काम कर रही है। उनके सपनों को साकार कर छत्तीसगढ की संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. समाज जनों की मांग पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जैतखाम स्थल पर गुरु बालक दास की प्रतिमा एवं कांक्रीटीकरण की घोषणा की एनएसयुआई जिलाअध्यक्ष राजा देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया।
घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा सतनामी समाज के युवा प्रमुख योगेश बांधे , अध्यक्ष भीखम बंजारे , उपाध्यक्ष हेमन्त आडिल , टेकराम ढीढी, कुंदन टंडन , कोमल टंडन , देवदास बंजारे , निवारण बंजारे , चन्द्रशेखर चेलक , परमानंद बघेल , गिरधर , जितेन्द्र ,व समाज प्रमुख आकाश ढीढी , महेश्वर बांधे , देवव्रत बांधे , नोहर आडिल , नेहरु बांधे एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।