गुरुकुल विद्यासागर स्कूल लोहरसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का रंगारंग आयोजन

28

धमतरी | 8 मार्च को इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधायक मैडम रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा की नारी शक्ति का आर्थिक सशक्तिकरण हमारे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विगत कुछ वर्षों से नारियों में जागृति आई है लेकिन फिर भी आज और भी ऊंचाइयां प्राप्त करने की जरूरत है। निश्चित रूप से आज नारियों का उत्थान हुआ है और हम सब इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आप सबको शुभकामनाएं देती हूं। सभा अध्यक्ष की आसंदी से अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मैडम धनेश्वरी साहू ने वर्तमान समय में हुए नारी उत्थान के अनेकों उदाहरण प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मैडम संत कुमारी किरण एवं खरतुली परिक्षेत्र साहू समाज महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मैडम विजय लक्ष्मी गंजीर ने भी सभा को संबोधित किया। प्रातः 10:00 बजे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि साहू समाज खरतुली परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्रीमान ललित चौधरी जी ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए प्रतिदिन अपनी हथेली पर भगवत दर्शन करने एवं प्रणाम करने को कहा। माता ही प्रथम गुरु है प्रथम पूज्य है। उद्घाटन समारोह के सभा अध्यक्ष श्रीमान प्रेमलाल गंगबेर जी साहू समाज लोहरसी के अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में देवकरण गजेंद्र एवं श्रीमान गुलाब राम साहू जी का अभिनंदन किया गया।
उद्घाटन के तुरंत बाद महिलाओं के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया जिसमें परिणाम इस प्रकार रहा—
१. 16 श्रृंगार प्रतियोगिता में श्रीमती राधिका सिन्हा प्रथम श्रीमती नीता साहू द्वितीय श्रीमती माला गजेंद्र तृतीय
2. मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में श्रीमती सीता साहू प्रथम श्रीमती भुवनेश्वरी साहू द्वितीय श्रीमती सोनिया ध्रुव तृतीय
3. टिकली लगाओ अर्थात बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में श्रीमती भावना शांडिल्य प्रथम श्रीमती अंजलि साहू द्वितीय
4. मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में श्रीमती गायत्री साहू प्रथम श्रीमती छाया साहू द्वितीय श्रीमती साधना साहू तृतीय
5. सुई धागा प्रतियोगिता में श्रीमती नेमीन निषाद प्रथम श्रीमती सोनिया ध्रुव द्वितीय श्रीमती अंजलि साहू तृतीय
6. फुगडी प्रतियोगिता में श्रीमती सोनम यादव प्रथम श्रीमती खिलेश्वरी द्वितीय श्रीमती दमयंतीन तृतीय
7. कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में श्रीमती रेखा गजेंद्र प्रथम श्रीमती धामिन देवांगन द्वितीय श्रीमती हीरमोतीन तृतीया
8. बैलून फुलाना एवं फोड़ना प्रतियोगिता में श्रीमती राधिका सिन्हा प्रथम श्रीमती छाया साहू द्वितीय श्रीमती सोनम यादव तृतीय
9. एकल डांस प्रतियोगिता में श्रीमती नेमीन निषाद प्रथम श्रीमती नीता साहू द्वितीय। इस प्रकार ग्राम लोहरसी एवं आसपास की विवाहित महिलाओं ने सभी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। समस्त खेलों में लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं में कुमारी आरूती कुमारी मंजीता कुमारी दीप्ति साहू कुमारी साक्षी गजेंद्र कुमारी पूजा ध्रुव कुमारी भार्गवी शांडिल्य कुमारी भावना ध्रुव कुमारी गुनगुन साहू कुमारी लेसिका यादव कुमारी निधि यादव कुमारी कुमुद साहू कुमारी भूमिका साहू कुमारी निष्ठा साहू ने विविध सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को माननीय अतिथियों के कर कमल से पुरस्कार वितरण किया गया। समस्त खेलों के निर्णयक के रूप में खेल विशेषज्ञ श्रीमती शीतल सोनी एवं श्रीमती अनीशा मेमन ने शानदार निर्णय दिया। विद्यालय के शिक्षिकागण कुमारी झामीन साहू श्रीमती डिलेश्वरी साहू श्रीमती हेमबाई सिन्हा कुमारी गीतांजलि साहू कुमारी ज्ञानेश्वरी साहू श्रीमती केसर सिन्हा श्रीमती खोमेश्वरी साहू श्रीमती लीना सिन्हा श्रीमती गुणिता साहू श्री भारत लाल साहू प्रधान पाठक श्री जीवन लाल ढ़ीढ़ी सभी ने आयोजन को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। संपूर्ण कार्यक्रम गुरुकुल विद्यासागर स्कूल लोहरसी मैनेजमेंट के संचालक श्रीमान विनोद पांडेय जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।