गुजरा में ग्रामीणों द्वारा पानी निकासी की समस्या को लेकर किया चक्का जाम विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अधिकारी को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिए

100

धमतरी | ग्राम गुजरा में ग्रामीणों द्वारा पानी निकासी की समस्या को लेकर रायपुर धमतरी पुराने मार्ग पर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किए जिसमें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर समस्याओं से अवगत होकर सम्बंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिए |

जल्द से जल्द पानी निकासी की समस्या को दूर करते हुए ग्रामीणों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल लिखित में निर्देश दिए और ग्रामीणों की समस्याओं को विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए हो रही समस्याओं से अवगत कराएं विधायक ने धरना स्थल में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सभी विवादित जगह को देखकर अधिकारियों को निर्देशित किए और जल्द से जल्द पानी निकासी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिए जिस पर विभागीय अधिकारी ने 10 दिवस के अंतर्गत कार्य को पूर्ण कर पानी निकासी को दूर करने की बात कही